तेज रफ्तार टैक्सी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, मौत
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर यशपाल की मौत हो गई। वह थाना पांडव नगर में कार्यरत थे और गश्त के दौरान डीसीपी/ईस्ट ऑफिस कट के पास हादसे का शिक
तेज रफ्तार टैक्सी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, मौत


नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर यशपाल की मौत हो गई। वह थाना पांडव नगर में कार्यरत थे और गश्त के दौरान डीसीपी/ईस्ट ऑफिस कट के पास हादसे का शिकार हो गए। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल मैक्स अस्पताल, वैशाली ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया गया।

पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए टैक्सी ड्राइवर विष्णु यादव (37) काे गिरफ्तार कर लिया है। वह सरिता विहार का रहने वाला है। उसके कब्जे से हादसे में इस्तेमाल टैक्सी भी जब्त कर ली गई है।

आरोपित को कानूनी कार्रवाई के लिए थाना कल्याणपुरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी