कांवर सेवा शिविरों से कर्मचारी नदारद
कांवर सेवा शिविरों से कर्मचारी नदारद
कांवर सेवा शिविरों से कर्मचारी नदारद


हाथरस, 11 जुलाई (हि.स.)। जलेसर मार्ग पर कांवड़ियों के लिए बनाए गए विश्राम टेंट में कर्मचारियों की अनुपस्थिति का मामला सामने आया है। सुबह 8:30 से 9:00 बजे के बीच टेंट में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

कांवड़ियों को मेडिकल सहायता और विश्राम की सुविधा देने के लिए बनाए गए इन टेंट की स्थिति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक स्थान पर सफाई व्यवस्था भी उचित नहीं थी, जहां कर्मचारी केवल घास काटने में व्यस्त थे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. प्रकाश मोहन ने कहा कि अनुपस्थित सीएचओ के खिलाफ जांच और कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कर्मचारियों का रोस्टर तैयार किया गया है। ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने भी पुष्टि की कि ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह स्थिति प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के विपरीत है, जिन्होंने कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने का आदेश दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना