Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 11 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास की अधीक्षिका प्रवेश कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर छात्रावास के रखरखाव के लिए जारी 10 लाख रुपयों का कार्य न कराये जाने का आरोप है। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ जांच का निर्देश दिया है।
राज्यमंत्रीअसीम अरूण ने बताया कि सात जुलाई को जिले के एक छात्रावास के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्रों ने उनसे तमाम शिकायतें की थी। शिकायतों के आधार पर मेरठ मंडल की उपनिदेशक सुनीता यादव ने 10 जुलाई को मुरादाबाद छात्रावास पहुंचकर जांच की। जांच में उन्होंने पाया कि मार्च में 14 कैमरे कागजों में तो खरीदे गए लेकिन लगाए नहीं गए। कैमरे को उनके पहुंचने से पहले नौ जुलाई को लगाये गए।
इसी तरह 42 इंच का टीवी भी मार्च में ही लगना कागजों में बताया गया, लेकिन टीवी सात जुलाई को लगाया गया। इतना ही नहीं कमरों, खिड़कियों की पुताई, मुख्य गेट के मरम्मत और पुताई के कार्य में भी जांच अधिकारी को गड़बड़ी मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक