राजकीय व निजी स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा में 30 तक होंगे दाखिले
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने शिक्षा निदेशक से की थी मांग चंडीगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के राजकीय व निजी स्कूलों में कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग ने दाखिला अवधि अब 30 जुला
राजकीय व निजी स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा में 30 तक होंगे दाखिले


हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने शिक्षा निदेशक से की थी मांग

चंडीगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के राजकीय व निजी स्कूलों में कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग ने दाखिला अवधि अब 30 जुलाई तक बढ़ा दी है।

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया कि कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला की अवधि को बढ़ाया गया है। सभी राजकीय व निजी स्कूलों में 30 जुलाई तक दोनों कक्षाओं में दाखिले होंगे। शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी स्कूल दाखिला देने में किसी तरह की आनाकनी न करे।

दरअसल, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) से सम्बद्ध विद्यालयों में प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। हसला की ओर से शिक्षा निदेशक को 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला तिथि बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा था।

हसला के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु ने कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला तिथि बढ़ाने पर सेकेंडरी शिक्षा निदेशक का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिला लेने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्कूलों में संपर्क कर रहे थे। मगर दाखिला अवधि समाप्त होने से स्कूलों में उनका दाखिला नहीं हो पा रहा था, क्योंकि कक्षा 9वीं में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 मई और 11वीं में 16 जून थी। विद्यार्थियों के रुझान को देखते हुए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर प्रवेश तिथि को बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि जून माह में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते दाखिले नहीं हो पाए थे। अब दाखिला तिथि 30 जुलाई तक बढ़ाने से दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आसानी से दाखिला ले पाएंगे। विद्यालयों में प्रवेश की तिथि बढऩे से सरकारी विद्यालयों में नामांकन संख्या बढ़ेगी और साथ ही ड्राप आउट की समस्या भी कम होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा