Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 11 जुलाई (हि.स.)। पांवटा साहिब में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में खतरे की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इसी खतरे के बीच गोताखोरों की एक विशेष टीम दिन-रात मोर्चा संभाले हुए है और लोगों की जान बचाने में जुटी हुई है। बीते सात दिनों में इस टीम ने 8 लोगों की जान बचाई, जिनमें एक नशे में धुत स्थानीय व्यक्ति भी शामिल था जो नदी पार करते समय एक टापू में फंस गया था।
गोताखोरों की टीम ने तूफानी लहरों को चीरते हुए साहसिक प्रयास कर उस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। टीम के सदस्यों ने बताया कि यमुना घाट पर प्रतिवर्ष पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऐतिहासिक गुरुद्वारे व मां यमुना के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन कई बार असावधानी और जल स्तर की अनदेखी के कारण हादसे हो जाते हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पांवटा साहिब के आदेश पर 10 विशेष गोताखोरों की टीम तैनात की गई है, जो यमुना नदी के प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है। टीम के सदस्यों ने बताया कि वे प्रशासन के निर्देशों का पूरी सख्ती से पालन कर रहे हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों में श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे नदी में स्नान या पार करने से पहले स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की अनुमति लें तथा जलस्तर का आंकलन करने के बाद ही कोई कदम उठाएं। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए गोताखोरों की टीम हर समय तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर