Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 11 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश खेल परिषद द्वारा नाहन स्थित खेलो इंडिया केंद्र में फुटबॉल के लिए पास्ट चैंपियन एथलीट का एक पद अस्थायी आधार पर भरा जाएगा। इस संबंध में आवेदन 23 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र में ईमेल के माध्यम से भेजे जा सकते हैं।
यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन प्रपत्र dir-yss-hp@nic.in अथवा deputydirectoryss@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
फुटबॉल पास्ट चैंपियन एथलीट पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, योग्य मामलों में आयु सीमा में छूट दी जा सकती है। आवेदन के लिए पात्रता के अंतर्गत आवेदक का अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राष्ट्रीय सीनियर, एआईयू अथवा खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में भाग लेना या पदक विजेता होना अनिवार्य है।
रमा शर्मा ने आगे बताया कि आवेदन प्रपत्र एवं पद से संबंधित नियम व शर्तें विभागीय वेबसाइट www.himachal.nic.in/yss पर उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त निदेशक, युवा सेवा एवं खेल विभाग या जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी (मुख्यालय शिमला) से संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर