राजगढ़ः बुजुर्ग पिता ने बेटे पर लगाया घर से निकाल देने की धमकी देने का आरोप
राजगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोई में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति ने अपने बेटे पर खाना खर्च न देने व गालियां देते हुए घर से निकाल देने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित बेटा के खिलाफ अभिभावक एवं वरिष्ठ
घर से निकाल देने की धमकी देने का आरोप


राजगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोई में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति ने अपने बेटे पर खाना खर्च न देने व गालियां देते हुए घर से निकाल देने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित बेटा के खिलाफ अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम मोई निवासी लक्ष्मणसिंह (65)पुत्र हेमराज सौंधिया ने बताया कि उसका बेटा रघुवीरसिंह पिछले कई दिनों से खाना खर्चा नही दे रहा है, विरोध करने पर वह आए दिन गालियां देते हुए घर से निकाल देने की धमकी देता है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित बेटे के खिलाफ धारा 296, 351(3), 131 बीएनएस, धारा 24, अभिभावक और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण कल्याण अधिनियम 2007 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक