युवक ने की खुदकुशी
कोडरमा, 11 जुलाई (हि.स.)। जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत मसमोहना गांव में शुक्रवार को एक युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 18 वर्षीय बीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई शैलेन्द्र सिंह ने बताया क
Sadar


कोडरमा, 11 जुलाई (हि.स.)। जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत मसमोहना गांव में शुक्रवार को एक युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।

मृतक की पहचान 18 वर्षीय बीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।

मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बीरेंद्र शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा। जिसपर परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इससे बीरेंद्र गुस्सा हो गया और अपने मोबाइल को जमीन पर पटककर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बीतने के पश्चात जब घर के लोग उसे उठाने गए तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसपर उनलोगों ने उसे आवाज दी। जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो, उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद कमरे के पीछे बने खिड़की को तोड़कर कमरे में प्रवेश किए तो देखा कि वह कमरे में बने पंखे से फंदा बना कर झूल रहा था। आनन-फानन में उसे डोमचांच के निजी क्लिनिक ले गए। जहां चिकित्सक ने उसके जिंदा होने की बात कहते हुए उसे अविलंब सदर अस्पताल ले जाने की बात कही। इसके बाद हमलोग उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर