Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी इलाके में चौरसिया ढाबे के सामने युवक की गुरुवार देर रात खून से लथपथ लाश मिली है। पुलिस शुरुआती जांच में एक्सीडेंट से मौत होना मानकर चल रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताया है। उनका कहना है कि मौत की सूचना एक अनजान महिला ने दी और वह मौके पर भी मौजूद थी। शुक्रवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह दांगी पुत्र किशन लाल दांगी (38) लांबाखेड़ा शारदा नगर वाइन शॉप पर काम करता था। मृतक के भतीजे रवि दांगी ने बताया कि गुरुवार रात काे एक महिला ने चाचा की मौत की सूचना फाेन पर दी। परिजन जब माैके पर पहुंचे तो वहां महिला मौजूद थी। परिजनाें के मुताबिक महिला ने ही बताया कि उसे महेंद्र ने उन्हें लिफ्ट दी थी। तभी बाइक बेकाबू होकर एक गढ्ढे में गिरी। इससे चाचा की मौत हो गई। रवि का कहना है, एक्सीडेंट के समय जब गाड़ी पर महिला मौजूद थी तो चोटें उसे क्यों नहीं आई, जबकि उसके चाखा की माैत हाे गई। मामले की बारीकी से जांच जोना चाहिए। वहीं इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने महेंद्र का एक्सीडेंट होने की पुष्टि की है। एक्सीडेंट में ही उसकी जान गई है। चोटों से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है। परिजनों के आरोपों की तस्दीक कराएंगे कि उनके साथ मौजूद महिला कौन थी। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे