मप्रः जागरूकता गतिविधियों के साथ हुई विश्व जनसंख्या स्थिरता माह की शुरुआत
- शासकीय संस्थाओं के साथ ही चिह्नित निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में भी निःशुल्क है नसबंदी की सुविधा भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। जनसंख्या स्थिरता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को परिवार कल्याण साधनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं इनके उपयोग को प्रोत्साहित करने के
मप्रः जागरूकता गतिविधियों के साथ हुई विश्व जनसंख्या स्थिरता माह की शुरुआत


- शासकीय संस्थाओं के साथ ही चिह्नित निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में भी निःशुल्क है नसबंदी की सुविधा

भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। जनसंख्या स्थिरता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को परिवार कल्याण साधनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं इनके उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता गतिविधियां की गई। इस वर्ष यह दिवस Healthy timings & Spacing between pregnancies for Planned Parenthood की थीम पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जागरूकता रैलियों, नुक्कड़ नाटकों, एवं नवदम्पत्ति परामर्श कार्यक्रमों के द्वारा परिवार कल्याण के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई। नवदंपत्तियों को नई पहल किट प्रदान कर परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की जानकारी दी गई।

विश्व जनसंख्या दिवस अभियान 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है। जिसमें दंपत्तियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रेरित किया जा रहा है। सामुदायिक स्तर पर नवदंपति एवं सास बहू सम्मेलन के माध्यम से परिवार नियोजन के साधनों एवं उनके उपयोग की जानकारी दी जा रही है। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत नवदंपत्तियों को नई पहल किट प्रदान की जा रही है। इस किट में महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन, परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी एवं कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियां दी जाती हैं। साथ ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी प्रदान की जाती है। जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों, गैस राहत चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। परिवार कल्याण साधनों की पहुंच को और सुगम बनाने के उद्देश्य से निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जा रहा है। भोपाल की 49 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में भी नसबंदी की सुविधा दी जा रही है। विभाग से मान्यता प्राप्त निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में नसबंदी निशुल्क की जाती है।

नसबंदी अपनाने पर हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी किया जाता है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में पुरुष नसबंदी पर राशि तीन हजार रुपये, महिला नसबंदी पर दो हजार रुपये एवं प्रसव पश्चात 7 दिवस के अंदर महिला नसबंदी करवाने पर 3000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। पीपीआईयूसीडी लगवाने पर 300 रुपये की राशि एवं अंतरा इंजेक्शन पर महिला को100 रुपये प्रदान किए जाते हैं। इसके साथ ही प्रेरक को भी राशि प्रदान की जाती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि परिवार कल्याण के सभी साधन सुरक्षित और उपयोग में आसान हैं। परिवार नियोजन साधन शासन द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं। नजदीकी स्वास्थ्य संस्था अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से इन साधनों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर