विवेकानन्द केन्द्र प्राणायाम एवं ध्यान सत्र 15 से
जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। विवेकानन्द केन्द्र, जोधपुर नगर द्वारा भगवान शिव को समर्पित पावन सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 से 19 जुलाई तक गीता भवन में विशेष प्राणायाम एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह सत्र प्रतिदिन सुबह 6.15 बजे से आरंभ होगा,
jodhpur


जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। विवेकानन्द केन्द्र, जोधपुर नगर द्वारा भगवान शिव को समर्पित पावन सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 से 19 जुलाई तक गीता भवन में विशेष प्राणायाम एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह सत्र प्रतिदिन सुबह 6.15 बजे से आरंभ होगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के योग साधक भाग ले सकते हैं।

नगर प्रमुख प्रेम रतन सोतवाल ने बताया कि इस विशेष योग साधना सत्र का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधारना नहीं है, बल्कि मानसिक संतुलन एवं आत्मिक जागरूकता को जाग्रत करना भी है। सावन का माह वातावरण को सात्विक और शुद्ध बना देता है, जिससे योग और ध्यान की शक्ति अत्यधिक प्रभावी हो जाती है। योग प्रमुख भगवान पंवार ने बताया कि योग के आदि प्रवक्ता भगवान शिव हैं और सावन मास उन्हें अत्यंत प्रिय है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सोमवार को गीता भवन एवं सत्संग भवन में नियमित योग कक्षा के साथ-साथ 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जाप किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में योग, भक्ति और वैदिक परंपराओं के प्रति जागरूकता फैलाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश