सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय घेरा
जालौन, 11 जुलाई (हि.स.)। सड़क निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को तीन गांव के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दो दशक से उनकी गांव की सड़क खराब है, जिसे बनवाने की मांग को लेकर उन्ह
ज्ञापन देने जाते ग्रामीण


जालौन, 11 जुलाई (हि.स.)। सड़क निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को तीन गांव के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दो दशक से उनकी गांव की सड़क खराब है, जिसे बनवाने की मांग को लेकर उन्होंने सांसद, विधायक से लेकर तहसील स्तर तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की है।

कालपी तहसील क्षेत्र के बासानताल, इमिलिया खुर्द, भूतन का डेरा गांव निवासी करीब 24 किसान शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शिकायती पत्र डीएम को सौंपते हुए बताया कि हमारे तीनों गांवों की आबादी लगभग 1500 लोगों की है। इन गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का रास्ता कच्चा है। बरसात के मौसम में पानी भर जाने के कारण इस सड़क से निकलना दूभर हो जाता है। खासकर स्कूल जाने वाले छात्रों व गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में रोड बनवाने को लेकर उन्होंने सांसद, विधायक व तहसील स्तर पर शिकायत की, लेकिन किसी ने सड़क नहीं बनवाई। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र सौपकर रोड बनवाने की मांग की है। डीएम ने जल्द सड़क बनवाने का आश्वाशन दिया। वहीं, शिकायती पत्र देते समय राजेश गौतम, रश्मि पाल, कृष्णा, संतोष, अभिषेक, गोमती, सावित्री, रेखा, आशाराम, विजय, वीरेंद्र, सत्यनारायण, अमित समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा