Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं वेलनेस एक्सपो और 15वीं आरोग्य संगोष्ठी का उद्घाटन किया। नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा प्रगति मैदान पर आयोजित यह तीन दिवसीय आयोजन 11 से 13 जुलाई तक चलेगा। यह आयोजन स्वास्थ्य, आयुष, योग, पोषण, फिटनेस, जैविक कृषि, जीवनशैली और समग्र स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञों, संस्थानों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान कर रहा है।
विजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के समन्वय से ही एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और योग जैसी भारतीय विधाएं केवल रोगों का उपचार नहीं, बल्कि जीवन को पूर्णता, आनंद, ऊर्जा और उत्साह से भरने की विधियां हैं। उन्होंने प्राकृतिक जीवनशैली और संतुलित आहार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति वास्तव में ईश्वर को देखना चाहता है, उसे सबसे पहले प्रकृति को अपनाना चाहिए।
विजेंद्र गुप्ता ने योग की गहराई को रेखांकित करते हुए कहा कि “योग मात्र शरीर को मोड़ने की कला नहीं, बल्कि चेतना को विस्तार देने की संस्कृति है। उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें आयुष पद्धतियों, पोषण, जैविक खेती, हर्बल उत्पाद, वेलनेस सेवाएं, स्वास्थ्य उपकरण, मेडिसिनल प्लांट्स, इको-फ्रेंडली जीवनशैली वस्तुएं, स्पिरिचुअल हीलिंग, अकादमिक एवं अनुसंधान संस्थान, अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक तकनीकें प्रमुख रूप से प्रदर्शित की गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव