Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
देहरादून, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में बिना पंजीकरण या बिना नवीनीकरण के प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य सचिव ने चिकित्सा परिषद को सभी डॉक्टरों की अद्यतन सूची जनपदों को भेजने और बिना पंजीकरण प्रैक्टिस करने वालों की सूची सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल और ऑनलाइन करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को डॉक्टरों के प्रमाणपत्रों की जांच कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी बिना पंजीकरण प्रैक्टिस न करे। नियमों की अवहेलना करने वाले डॉक्टरों को सेवा से पृथक करने या नोटिस जारी करने और जनपदवार साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजने के आदेश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यह कदम जनस्वास्थ्य की सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने जोर दिया कि मरीजों को केवल पंजीकृत और प्रमाणित चिकित्सकों से ही इलाज मिलेगा। इसके लिए चिकित्सा परिषद और डॉक्टरों की जिम्मेदारी को और सुदृढ़ किया जाएगा।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल