उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा कार्यक्रम में निशुल्क बांटे गए चश्मे
जिला परिषद अध्यक्ष ने लोगों को नेत्रदान के लिए किया प्रेरित
उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला परिषद अध्यक्ष।


झज्जर, 11 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय झज्जर में उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया और जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मे बांटे।

मुख्य अतिथि कप्तान बिरधाना ने कहा, सरकार का यह कदम अत्यंत सराहनीय है, जिससे आमजन को देखने और चलने-फिरने में सुविधा होगी। कई बार लोग आर्थिक कारणों से चश्मा नहीं ले पाते, लेकिन अब सरकार की इस योजना से उन्हें राहत मिलेगी। उन्होंने नेत्रदान को भी प्रेरित करते हुए कहा कि हमें दूसरों को सुंदर दुनिया दिखाने के लिए नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने मंच संचालन करते हुए किशोरावस्था, संतुलित खानपान, मोबाइल से दूरी, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण तथा पारिवारिक मूल्यों के महत्व पर जागरूक किया। अंत में उपस्थित जनसमूह को नेत्रदान की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य एवं सिविल सर्जन कार्यालय की नोडल अधिकारी डॉ. मीनू ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य स्तरीय उज्ज्वल दृष्टि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. टी.एस. बागड़ी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस अभियान के अंतर्गत जिले में दृष्टि बाधित जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नरेश दहिया ने अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री प्रवीण कुमार जांगड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. टी. एस. बागड़ी ने की।

इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. शैलेंद्र डोगरा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय सिंगला, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डी आई ई सी मैनेजर अंजू,नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नविता, सीनियर ऑफ्थेल्मिक असिस्टेंट रामपाल गुलिया, डीआईईसी ऑफ्थेल्मिक असिस्टेंट मोनिका, बागेश्वरी, निकिता, जिला नेत्र काउंसलर नरेंद्र कुमार, ट्रेनिंग सहायक अमन गहलावत, ललिता, रायसिंह एवं रोशनी संस्था के प्रतिनिधि व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज