Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के पहले दिन ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए दो किशोर गंगा में स्नान करने के दौरान गंगा की तेज लहरों में फंसकर डूब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद गोताखोरों ने समय रहते एक किशोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि कई घंटे बीत जाने के बाद भी दूसरे किशोर का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से लापता किशोर की तलाश की जा रही है।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बकरमंडी में रहने वाले राज मिस्त्री विदेशी का बेटा कृष्णा (16) नवीं का छात्र है। इसके अलावा परिवार में मां सीमा बड़ा भाई ऋषि और छोटी बहन खुशी है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को कृष्णा गुरुदेव स्थित केसा कॉलोनी निवासी मौसरे भाई दीपक व इलाके में रहने वाले दोस्त अजय के साथ आनंदेश्वर मंदिर दर्शन करने की बात बोलकर घर से निकला था।
मंदिर में दर्शन करने के बाद अजय और कृष्णा परमट घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे जबकि दीपक घाट किनारे बैठ रहा। इसी दौरान दोनों गंगा के तेज बहाव में फंस कर डूबने लगे, दोनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद गोताखोरों ने समय रहते अजय को सही सलामत बाहर निकाल लिया। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी जब कृष्णा का पता नहीं लग सका तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से गंगा में डूबे कृष्णा की तलाश में जुटी हुई है।
उधर बेटे के गंगा में डूबने की सूचना पाकर घाट पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने कहा कि हमें नहीं पता था कि मंदिर की बात बोलकर घर से निकला बेटा गंगा स्नान करने पहुंच जाएगा। अब भगवान से यही प्रार्थना है कि हमारा बेटा सही सलामत मिल जाए।
ग्वालटोली थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान डूबे दो किशोरों में से एक किशोर को बचा लिया गया। जबकि दूसरे की तलाश में गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप