Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- सबूत के तौर पर फेंसिंग वायर व केबल बरामद
मीरजापुर, 11 जुलाई (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र में करंट से मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गैर इरादतन हत्या के अभियोग में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना से जुड़े दो बंडल इलेक्ट्रिक केबल और फेंसिंग वायर भी बरामद किया है।
प्रकरण 18 जून का है, जब अमोई गांव निवासी सुरेश ने थाना मड़िहान में तहरीर देकर बताया कि उसका 10 वर्षीय बेटा अमरेश खेत में लगे सबमर्सिबल से पानी पीने गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ललकारा। खेत को जानवरों से बचाने के लिए की गई बिजली के नंगे तारों से फेंसिंग की चपेट में आने से अमरेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं भाई को बचाने पहुंची उसकी बहन भी करंट की चपेट में आ गई, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निर्देशन में तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उसी क्रम में उपनिरीक्षक भारत सुमन व रामआशीष यादव की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अमोई तिराहे के पास से नामजद आरोपियों रमाशंकर मौर्य उर्फ शंकर और राज उर्फ निशू मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा