पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षु आरक्षियों से पूछा सबसे बड़े पुलिस अधिकारी का नाम, लिया प्रशिक्षण का फीडबैक
—रिजर्व पुलिस लाइन और निर्माणाधीन लालपुर-पाण्डेयपुर थाने का निरीक्षण, सुविधाओं की ली जानकारी वाराणसी, 11 जुलाई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार अपराह्न रिजर्व पुलिस लाइन और निर्माणाधीन थाना लालपुर-पाण्डेयपुर का निरीक
पुलिस कमिश्नर प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद करते हुए


पुलिस कमिश्नर प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद करते हुए


—रिजर्व पुलिस लाइन और निर्माणाधीन लालपुर-पाण्डेयपुर थाने का निरीक्षण, सुविधाओं की ली जानकारी

वाराणसी, 11 जुलाई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार अपराह्न रिजर्व पुलिस लाइन और निर्माणाधीन थाना लालपुर-पाण्डेयपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद कर उनके प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षुओं से पूछा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी कौन हैं। इसके अलावा उन्होंने संविधान से प्राप्त अधिकारों और मूल कर्तव्यों से जुड़ी जानकारी भी ली और उसका व्यावहारिक महत्व समझाया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को पढ़ाए जा रहे विषयों पर भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आवास, भोजन, पेयजल, स्नानागार, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्रशिक्षुओं से फीडबैक लिया और उनकी समस्याएं जानीं। इसके बाद उन्होंने रेडियो शाखा (डीसीआर), परेड ग्राउंड, अर्दली रूम, आरटीसी तथा निर्माणाधीन थाना परिसर का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मानसून और वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने जल निकासी की व्यवस्था, खुले नालों और ट्रेंच ड्रेन प्रणाली को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने परेड ग्राउंड में ट्रैक को क्रश्ड रॉक, बजरी और बालू से इस प्रकार तैयार करने को कहा कि बारिश के बाद भी उसका उपयोग किया जा सके।

लालपुर-पाण्डेयपुर थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गति और लेआउट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिसकर्मियों के लिए बन रही आवासीय कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर और सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी