Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के लिए निर्माणाधीन तोणीडाली-काकडग़ाड मोटर मार्ग गर्म दूध साबित हो रहा है। मार्च माह में मजदूर की मौत से सड़क का कार्य ठप पड़ा है, वहीं कटान वाले क्षेत्र में भूस्खलन होने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही बार-बार यातायात बाधित हो रहा है। निर्माणाधीन मार्ग से गिरे रहे पत्थर और मलबे के चपेट में आने से चार माह में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
सितंबर 2012 में ऊखीमठ आपदा से प्रभावित कुंउ-ऊखीमठ-चोपता-मंडल हाईवे के विकल्प के लिए 26 जनवरी 2019 में ग्राम पंचायत पठाली व जाखणी के अलावा राजस्व ग्राम पूसीघट को यातायात से जोडऩे के लिए पांच किमी तोणीडाली-काकड़ागाड़ मोटर मार्ग का निर्माण शुरू किया गया। लेकिन छह वर्ष बाद भी मार्ग का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सड़क का कटान 90 फीसदी हो चुका है। इस मार्ग के बनने से केदारनाथ सहित द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ जाने वाले यात्रियों के लिये मुफीद होगा, लेकिन सड़क का कार्य कब पूरा होगा, कहना मुश्किल है। बीते मार्च माह में कार्य के दौरान एक नेपाली मजदूर की मौत होने के बाद से निर्माणाधीन सड़क का काम बंद पड़ा है। दूसरी तरफ काकड़ागाड़ में निर्माणाधीन मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गया है, जिससे ठीक नीचे से गुजर रहा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को क्षति पहुंच रही है और पहाड़ी से गिर रहे मलबा व पत्थरों से यातायात बाधित हो रहा है।
बीते मार्च माह में निर्माणाधीन सड़क के कार्य के दौरान एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं, मई माह में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को लेकर गौरीकुंड जा रहे एक वाहन के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरे थे, जिससे चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। इन दिनों भी पहाड़ी से भारी मलबा व पत्थर एनएच पर गिर रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। बीते बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग ने निर्माणाधीन सड़क के भूस्खलन जोन से लेकर एनएच के बीच की पहाड़ी में जमा मलबे को साफ किया और कई बोल्डर हटाये थे, पर बारिश के चलते हालात नाजुक बने हुए हैं। दूसरी तरफ पठाली गांव निवासी प्रदीप त्रिवेदी, आनंद बिष्ट, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तिवारी, निवर्तमान उप प्रधान मनवर सिंह नेगी, कमल तिवारी, देवेंद्र राणा, जगदीश राणा, सुरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह पंवार आदि का कहना है कि तोणीडाली-काकड़ागाड़ मोटर मार्ग का आधा-अधूरा निर्माण स्थानीय सहित यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। साथ ही सड़क के कटान से खेतीबाड़ी भी चौपट हो गई है। इधर, लोक निर्माण विभाग, ऊखीमठ क अधिशासी अभियंता आरपी नैथानी ने बताया कि तोणीडाली-काकड़ागाड़ मोटर मार्ग का कार्य 90 फीसदी हो चुका है। काकड़ागाड़ में चट्टानी क्षेत्र जो, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के तीन सौ मीटर ठीक ऊपर है, वहां कार्य में दिक्कत हो रही है। साथ ही यहां पर भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है, जिससे मलबा सीधे एनएच में गिर रहा है। मशीनों की मदद से पहाड़ी क्षेत्र में जमा बोल्डर और मलबा को साफ किया गया है। आने वाले दिनों में भी यहां पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मलबा साफ किया जाएगा।
निर्माणधीन मोटर मार्ग पर उपजे भूस्खलन जोन के स्थायी ट्रीटमेंट के लिए टीएचडीसी के विशेषज्ञों से भी सलाह ली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति