Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 11 जुलाई (हि.स.)। पंचायत चुनाव की नामवापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपंन हो गई। बीते गुरुवार को पौड़ी जिले की जिलापंचायत सीट के तहत द्वारीखाल ब्लाक की कुल्हाड़ सीट से कीरत सिंह रावत, प्रदीप कुमार व यशपाल सिंह, थलीसैंण ब्लाक की नौंडी सीट से पूजा, पौड़ी ब्लाक की ल्वाली सीट से मनोज कुमार और डोभ-श्रीकोट सीट से द्वारिका नंदन ने नाम वापस लिए थे।
वहीं, शुक्रवार को नाम वापसी के दूसरे दिन पौड़ी की ल्वाली सीट से हरीश चंद्र, संजय चंद्र, द्वारीखाल ब्लाक की कुल्हाड़ सीट से नरेश, पौड़ी ब्लाक की डोभश्रीकोट से राजेंद्र सिंह, पाबौ ब्लाक की कलूंण सीट से ओमप्रकाश, नैनीडांडा ब्लाक की अंदरोली सीट से सुरेंद्र प्रताप, नैनीडांडा की बिलकोट सीट से रामानंद मधवाल ने नामंकन वापस लिया। आरओ डा.विकेश कुमार यादव ने बताया कि नामवापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामवापसी के बाद अब 38 जिला पंचायत सीटों पर 163 प्रत्याशी मैदान में है। जिनको 14 जुलाई को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह