Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 11 जुलाई (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत निर्माणाधीन दुकान की छत पर शुक्रवार को एक बालक का शव पड़ा मिला है। बालक की गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक बच्चा कूड़ा उठाने और बीनने का काम करता था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना टूंडला क्षेत्र के सुभाष चौराहा से मोहम्मदाबाद सर्विस रोड पर करीब चौराहे से थोड़ी दूरी पर ही स्थित एक निर्माणाधीन दुकान की छत पर शुक्रवार को एक 13 वर्षीय बालक का शव पड़ा होने से हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक बालक की पहचान थाना क्षेत्र के कच्चा टूंडला निवासी मोहित (13) पुत्र दिनेश के रूप में की है। इधर घटना की जानकारी होते ही परिजन भी पहुंच गए। बच्चे के गले में शर्ट बंधी हुई है तथा सिर और मुंह पर चोट के निशान हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक मोहित कूड़ा बीनने का काम करता था। पुलिस द्वारा पूछताछ पर परिजनों ने बताया है कि मोहित अपने दोस्तों के साथ रात को मेला देखने गया था और उसके बाद उसका शव मिला है। परिजनों का आरोप है कि उनके पुत्र मोहित की हत्या की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि एक बालक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया बालक की हत्या की गई है। घटना के सभी साक्ष्य संकलित कर लिए गए हैं। टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है। मौत का सही कारण व समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़