Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 11 जुलाई (हि.स.)। बहादुरगढ में राज्य तैराकी प्रतियोगिता जारी है। शुक्रवार को प्रतियोगिता के सीनियर मुकाबले शुरू हो गए। पुरुष वर्ग के 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में केशव फरीदाबाद को स्वर्ण, अतुल धनखड़ झज्जर को रजत और जयवर्धन राव को कांस्य पदक हासिल हुआ है।पुरुष वर्ग के 50 मीटर बैक्स्ट्रोक में झज्जर के दक्ष फोगाट ने स्वर्ण पदक और सोनीपत के अयान वीर खत्री ने रजत पदक हासिल किया है। 1500 मीटर फ्री स्टाइल में झज्जर के मयंक जून ने स्वर्ण पदक, गुरुग्राम के पूरब सहरावत ने रजत और झज्जर के आरव धनखड़ ने कांस्य पदक हासिल किया है। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में फरीदाबाद के केशव कौशिक ने स्वर्ण पदक, गुरुग्राम के निशांत ने रजत और झज्जर के नितिन ने कांस्य पदक हासिल किया है। 200 मीटर बटरफ्लाई में जींद के आदित्य ने स्वर्ण पदक, झज्जर के मयंक जून ने रजत, पलवल के रक्षित ने कांस्य पदक हासिल किया है। 200 मीटर आईएम में गुरुग्राम के निशांत ने स्वर्ण पदक, झज्जर के भोलेन्द्र ने रजत और फरीदाबाद के केशव कौशिक ने कांस्य पदक हासिल किया है।महिला श्रेणी के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में गुरुग्राम की साम्या सिंगारी ने स्वर्ण पदक, झज्जर की समृद्धि विजयन ने रजत और फरीदाबाद की नियति जुल्का ने कांस्य पदक हासिल किया है। 50 मीटर बैक्स्ट्रोक में सोनीपत की भारती ने स्वर्ण पदक, गुरुग्राम की वीरा ने रजत और गुरुग्राम की इवा गुप्ता ने कांस्य पदक हासिल किया है। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में झज्जर की प्रियांशी ने स्वर्ण पदक, फरीदाबाद की पूर्णिमा ने रजत और जींद की कीर्ति ने कांस्य पदक हासिल किया है। 200 मीटर आईएम में गुरुग्राम की साम्या सिंगारी ने स्वर्ण पदक, सोनीपत की भारती ने रजत और फरीदाबाद की पूर्णिमा कौशिक ने कांस्य पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता के विजेता तैराकों को वार वेटर्न महेंद्र पहलवान और एक्स आर्मी पर्सन अजीत सिंह धनखड़ ने पदक पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने भी प्रतियोगिता में शिरकत की और तैराकों की हौसलाफजाई करते हुए विजेता तैराकों को पदक पहनाए।पंजाब विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. राकेश मलिक ने प्रतियोगिता के दौरान तैराकों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में तैराकों को निशुल्क दाखिला दिया जाएगा और विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए पदक लाने पर एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज