Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,11 जुलाई (हि.स.)। हण्डिया थाने की पुलिस टीम ने गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को महुआडीह गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से लगभग तीन लाख 40 हजार रूपए का गांजा बरामद किया। यह जानकारी शुक्रवार को अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हण्डिया थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव निवासी सूरज मिश्रा पुत्र धीरेन्द्र नाथ मिश्रा है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से 23 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ हण्डिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर हण्डिया प्रभारी निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ल अपनी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक गौरव तिवारी, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अजीत कुमार साहनी, उपनिरीक्षक राकेश कुमार गौड़ और मुख्य आरक्षी अजीत सिंह,सुब्बा राजभर समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और गांजा की तस्करी करने वाले सूरज मिश्रा को गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल