तमंचा दिखाकर मारपीट कर छीने रुपये
हमीरपुर 11 जुलाई (हि.स.)। युवक ने बंधक बनाने और मारपीट कर रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राठ कोतवाली के कुर्रा गांव न
तमंचा दिखाकर मारपीट कर छीने रुपये


हमीरपुर 11 जुलाई (हि.स.)। युवक ने बंधक बनाने और मारपीट कर रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राठ कोतवाली के कुर्रा गांव निवासी आलोक कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था। तभी कभी कभार मिलने वाला गांव का एक युवक अपने साथी के साथ दुकान के सामने आया और उसे बुलाया। जब वह गया तो दूसरे व्यक्ति ने उसे बाइक पर बैठा लिया। अवैध तमंचा के डर से वह बाइक पर बैठ गया। आरोप लगाया कि उक्त युवक उसे नहर बाईपास किनारे एक कच्चे रास्ता से ले जा रहे थे। तभी नकाबपोश एक दर्जन युवकों को देखा। जब उसने भागने की कोशिश कि तो उसे डेढ़ घंटे तक बेल्टों से पीटा और वीडियो भी बनाया। आरोप लगाया कि तीन युवक अवैध तमंचा भी लिए थे। उक्त युवकों ने मारपीट का वीडियो भी वायरल कर दिया। आरोप लगाया कि उक्त युवक जेब में पड़े 45 हजार रुपये लूट कर ले गए। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया कि दोनों के बीच मारपीट हुई है। रुपये छीनने की बात गलत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा