Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष और जम्मू उत्तर के विधायक शाम लाल शर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाया।
दरबार के दौरान शाम लाल शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला और उस पर लोगों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कुप्रबंधन पर गंभीर चिंता व्यक्त की खासकर हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद जिसके कारण सड़कों और बुनियादी ढाँचे खासकर नालों और खड्डों के पास क्षतिग्रस्त होने सहित व्यापक तबाही हुई है।
उन्होंने क्षेत्र में चल रहे बिजली संकट की भी आलोचना की और कहा कि गर्मियों और बरसात के मौसम में लगातार बिजली कटौती होती रहती है। उन्होंने कहा यहाँ तक कि 100% मीटरिंग वाले इलाकों में भी बिजली की भारी कटौती हो रही है। यह स्पष्ट रूप से प्रशासनिक विफलता और योजना की कमी को दर्शाता है। उन्होंने इसके लिए दैनिक वेतनभोगियों के चल रहे आंदोलन को भी जिम्मेदार ठहराया, जिससे आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
विभिन्न इलाकों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने भाजपा नेता के समक्ष कई मुद्दे रखे। त्रिकुटा नगर के निवासियों ने अखनूर के मैकेनिकल डिवीजन में लंबित बिलों और देनदारियों का मुद्दा उठाया, जबकि रायपुर के स्थानीय लोगों ने पास के एक खड्ड में पत्थर के क्रेट लगाने का अनुरोध किया। वार्ड 16, न्यू प्लॉट के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और स्थापना की माँग की और जानीपुर के लोगों ने अनियमित पेयजल आपूर्ति की शिकायत की। कल्लरी पलवल के एक प्रतिनिधिमंडल ने असरवान में भूमि संबंधी मुद्दे उठाए जबकि करवंडा के निवासियों ने अपने संपर्क मार्ग की मरम्मत और तारबंदी की माँग की। सांबा के लोगों ने सीमावर्ती सड़कों पर मार्क-II हैंडपंप लगाने का अनुरोध किया, और वज़ीर लेन और करण नगर के लोगों ने नालियों और गलियों के निर्माण और मरम्मत की अपील की।
जनता दरबार का संचालन स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी इंजीनियर दिल बहादुर जामवाल ने सुचारू रूप से किया जिन्होंने जनता और पार्टी नेतृत्व के बीच प्रभावी संवाद स्थापित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता