Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उदय नाथ ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर का जायजा लिया। अचानक सीएमओ देख स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां पर फैली गंदगी को देखकर सम्बंधित को जमकर फटकार लगाई। साथ ही अनुपस्थित तीन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. उदय नाथ कल्याणपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया। इस दौरान आकस्मिक चिकित्साधिकारी डा. राजेश सिंह, डा. अंजली सचान, डा. विपिन राज उपस्थित थे। चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनाश यादव भी उपस्थित हो गए थे।
सीएमओ ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी, जो खेद जनक है। जिसे लेकर उन्होंने सम्बंधित को जमकर फटकार लगाते हुए चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि स्वयं पर्यवेक्षण कर सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। साथ इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान नियमित चिकित्साधिकारी, कर्मचारियों में एचएस रमन पाल सिंह तथा संविदा कर्मचारियों में स्वीपर राजेश एवं उपचारिका श्वेता वर्मा अनुपस्थित पाए गए। जिनका 11 जुलाई का वेतन बाधित किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कल्याणपुर को निर्देशित किया है कि चिकित्सालय में सफाई संतोष जनक नहीं पायी गयी। चिकित्सालय के आंतरिक एवं बाहरी परिसर में स्वयं निरीक्षण कर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। पायी गयी अनियमितताओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार व्यवस्था सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करें और अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर दो दिवस में अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप