Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-आत्मरक्षा में जवानो ने की हवाई फायरिंग
पूर्वी चंपारण,11 जुलाई (हि.स.)।नेपाल सीमा से सटे रेगनिया बॉर्डर के निकट स्थित द्वार देवी माई मंदिर के पास नेपाल के रमसगरा ढाठ के यूरिया खाद के तस्करों ने गुरुवार की रात्रि करीब दो बजे 71वीं वाहिनी जवानों पर पत्थर से हमला बोल दिया।बताया जा रहा है कि तस्कर करीब 200 से 250 संख्या में थे। सभी भारत से नेपाल की ओर साइकिल से खाद ले जा रहे थे। एसएसबी के रात्रि गश्ती दल के जवानों द्वारा तस्करों को रोकने का प्रयास किया गया तो तस्करों द्वारा जिसमें महिलाएं वह नवयुवक बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने अचानक से जवानों पर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया गया और जवानों का हथियार छीनने का प्रयास किया गया। जिस कारण जवानों के तरफ से आत्मरक्षा की कार्रवाई में हवाई फायरिंग की गई।
इस कार्रवाई में जवानों के द्वारा बहुत ही धैर्य और सहनशीलता से करवाई किया गया जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो। रात्रि का फायदा उठाते हुए तस्कर खाद लेकर नेपाल की तरफ भाग गए हालांकि घटना के बाद घटना स्थल से 16 खाद की बोरी जप्त की गई। उल्लेखनीय है,कि पूर्व में भी भारत से नेपाल खाद की तस्करी का मामला संज्ञान आया है। उक्त घटनाक्रम में एसएसबी के 04 जवान घायल है जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटवा से इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
उपरोक्त घटना क्रम में अज्ञात के खिलाफ जितना थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना के मद्देनजर एसएसबी के उच्च मुख्यालय के अधिकारियों के द्वारा घटना स्थल का दौरा किया गया है। फिलहाल सीमा क्षेत्र में स्थिति सामान्य है और क्षेत्र के तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस व एसएसबी द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार