Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रतापगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रतापगढ़ के सैफाबाद बिजली उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी राजीव की करंट से हुई मौत के मामले में शुक्रवार को एसडीओ आसपुर देवसरा सृजन कुमार व विद्युत उपकेंद्र सैफाबाद के जेई शंभूनाथ को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में गठित जांच कमेटी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध निदेशक ने यह कार्रवाई की है।
संविदाकर्मी शट डाउन लेने के बाद वह वहां पहुंचकर एचटी लाइन के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। इसी दौरान लगभग 10:05 बजे बिजली की आपूर्ति चालू हो गई थी। करंट की चपेट में आने से राजीव की मौत हो गई ।
जांच के लिए अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई । मामले को प्रबंध निदेशक ने भी संज्ञान में लिया। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध निदेशक ने एसडीओ आसपुर देवसरा सृजन कुमार व विद्युत उपकेंद्र सैफाबाद के जेई शंभूनाथ को निलंबित कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी