Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 11 जुलाई (हि.स.)। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बाढ़ प्रभावित समुदायों को सहायता प्रदान की हाल ही में आई अचानक आई बाढ़, जिसने मंडी जिले के सराज क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है, के मद्देनजर, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने प्रभावित समुदायों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आवश्यक घरेलू वस्तुओं की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए विश्वविद्यालय ने विस्थापित परिवारों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 41,000 रुपए एकत्र किए हैं और विभिन्न दैनिक उपयोग के रसोई के बर्तनों के 23 सेट खरीदे हैं।
कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय समुदाय बाढ़ से प्रभावित लोगों की दुर्दशा से बहुत व्यथित है। इस चुनौतीपूर्ण समय में, शैक्षणिक संस्थानों के लिए शैक्षणिक क्षेत्र से परे जाकर अपना सहयोग प्रदान करना अनिवार्य है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है। हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान कुछ राहत प्रदान करेगा और उनके दैनिक जीवन में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करेगा।
प्रोफेसर अवस्थी ने आगे कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से बचे लोगों को निरंतर सहायता प्रदान की जाएगी और मैं प्रभावित लोगों के पुनर्वास में मदद के लिए तत्पर रहूंगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय मौजूदा और भावी छात्रों को प्रवेश, परीक्षा आदि के संबंध में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। प्रोफेसर ललित अवस्थी, कुलपति और शशि पाल नेगी, कुलसचिव द्वारा ये बर्तन औपचारिक रूप से मंडी उपायुक्त अपूर्व देवगन को सौंपे गए ताकि जरूरतमंद परिवारों तक इनका कुशल वितरण सुनिश्चित हो सके।
प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय समुदाय की सेवा के लिए समर्पित है और चल रहे राहत एवं पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए नए रास्ते तलाशता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा