Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती इंटेक 02/2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उमीदवार 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने जानकारी दी कि इस भर्ती के लिए वे उमीदवार पात्र होंगे, जिनकी जन्मतिथि दो जुलाई से दो जनवरी 2009 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच हो। शैक्षणिक योग्यता के तहत उमीदवारों के पास विज्ञान संकाय से 12वीं परीक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेज़ी विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण होना चाहिए।
कला या वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ, अंग्रेजी में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उमीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश