Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरैना, 11 जुलाई (हि.स.)। मुरैना रेलवे स्टेशन क्षेत्रान्तर्गत दो भवन मालिकों द्वारा रेल भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, शुक्रवार सुबह से ही रेल विभाग का भारी भरकम अमला दोनों स्थानों पर पहुंचा। अतिक्रमित की गई भूमि पर निर्मित निर्माण को ढहाकर लाखों रूपये कीमती भूमि पर अपना कब्जा कर लिया है।
मुरैना रेलवे स्टेशन से दक्षिण दिशा की ओर तुस्सीपुरा क्षेत्र में मंगू बाल्मिक द्वारा एक मंजिल भवन का निर्माण रेल भूमि पर कर लिया था। इसी तरह रेलवे स्टेशन से उत्तर दिशा की ओर सिंग्गल बस्ती क्षेत्र में मुकेश जाटव द्वारा अतिक्रमण किया गया था। बाजारू कीमत में लाखों रूपये की भूमि पर अतिक्रमण किया जाना बताया जा रहा था।
इन अवैध निर्माण कर्ताओं को रेल विभाग द्वारा लगभग 6 माह से निरंतर अतिक्रमण हटाये जाने की सूचना दी जा रही थी , लेकिन दोनों द्वारा हुई कार्यवाही नहीं की गई।
शुक्रवार सुबह रेल प्रशासन के साथ रेल पुलिस का अमला सबसे पहले तुस्सीपुरा स्थित मंगू बाल्मीक के घर पहुंचा। रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाये जाने की मौखिक सूचना के बाद मशीनों से भवन का ढहा दिया गया। मंगू बाल्मीक द्वारा लगभग 800 फुट रेल भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर 3 कमरे किचिन, लेट्रिंन, बाथरूम तथा सुअर का बाड़ा निर्मित किया गया था।
इस भूमि की कीमत बाजारू मूल्य के अनुसार 20 से 25 लाख रूपये बताई जा रही है। इसी तरह सिंग्गल बस्ती क्षेत्र में रेल भूमि पर लगभग 200 फुट अतिक्रमण मुकेश जाटव द्वारा किया गया था। आज इस अतिक्रमण को भी ढहा दिया गया। इसका बाजारू मूल्य 5 से 6 लाख रूपये बताया जा रहा है। दोनों स्थानों से अतिक्रमण हटाकर रेल विभाग ने अपनी दीवारे लगाना शुरू कर दी है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान जिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा