Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त और पैसों के लेनदेन की शिकायत पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आज सुबह पाल गांव और आशापूर्णा सिटी में प्रॉपर्टी कारोबारी और एक किसान के घर पर टैक्स चोरी के संदेह में छापा मारा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार कार्रवाई जोधपुर-बालोतरा हाईवे पर लूणावास गांव में एक खसरे की करीब 12 बीघा जमीन के सौदे से जुड़ा है। दरअसल पूरा सौदा डीएलसी रेट के हिसाब से करीब 65 लाख रुपए में दिखाया गया। जबकि असलियत में सौदा बाजार भाव के हिसाब से करीब 6 करोड़ रुपए में होना बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार पाल गांव निवासी एक व्यक्ति ने जोधपुर- बालोतरा मेन हाईवे पर स्थित अपनी करीब 12 बीघा जमीन का सौदा आशापूर्णा सिटी के प्रॉपर्टी कारोबारी से किया था। इस जमीन की डील करीब छह करोड़ रुपए में हुई, लेकिन दस्तावेजों में केवल डीएलसी रेट के आधार पर ही सौदा बताया गया। हकीकत में जमीन की कीमत इससे कई गुना अधिक थी, जिससे टैक्स चोरी की आशंका है। दोनों ठिकानों पर विभाग की टीम कुल सात गाडिय़ों में पहुंची। इनमें तीन गाडिय़ों में पहुंची टीम ने पाल गांव में पाल हवेली के पीछे स्थित घर पर दबिश दी। वहीं चार गाडिय़ों में पहुंचे अधिकारियों ने आशापूर्णा सिटी स्थित घर पर रेड डाली।
गोपनीय शिकायत से जांच आरंभ :
आयकर विभाग को सौदे की जानकारी एक गुप्त शिकायत से मिली थी। इसके बाद विभाग ने स्थानीय पंजीयन कार्यालय से सौदे से जुड़े दस्तावेज जुटाए और दोनों पक्षों-खरीदार और विक्रेता के बैकग्राउंड की गहराई से जांच की। जांच में टैक्स चोरी के ठोस सबूत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह दोनों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान विभाग की टीमों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए, जिनसे करोड़ों की प्रॉपर्टी के खरीद-फरोख्त के राज खुलने की संभावना है।
दोनों परिवारों में केवल बेटियां ही हैं। इन्हीं में से एक परिवार की बेटी और दामाद ने जमीन के सौदे में अपने हिस्से की मांग को लेकर विवाद किया। पिता ने बेटी-दामाद को 50 लाख रुपए से अधिक की राशि दे भी दी, लेकिन दामाद ने शिकायतें करना जारी रखा।
सूत्रों के अनुसार- इन्हीं शिकायतों में से एक आयकर विभाग तक पहुंच गई, जिससे विभाग को सौदे की असलियत की जानकारी मिल सकी, ऐसे में इसी शिकायत से पूरा मामला खुलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश