जालौन में अपराधियों की 87 लाख की संपत्ति कर्क
जालाैन, 11 जुलाई (हि.स.)। डकोर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत दो अपराधियों की 87 लाख 13 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि कार्यवाही में दीपू नागर और सर्वेश नागर की अचल संपत्ति को जब्त किया ग
संपति कुर्क की कार्यवाही करते अधिकारी


जालाैन, 11 जुलाई (हि.स.)। डकोर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत दो अपराधियों की 87 लाख 13 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की।

पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि कार्यवाही में दीपू नागर और सर्वेश नागर की अचल संपत्ति को जब्त किया गया है। दोनों ग्राम सरसौकी, थाना कोतवाली उरई के निवासी हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली उरई में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। जांच में पाया गया कि दोनों ने अवैध और आपराधिक गतिविधियों से यह संपत्ति बनाई थी। डीएम के आदेश पर थाना डकोर के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने 11 जुलाई को यह कार्रवाई की है।

कुर्क की गई संपत्ति में ग्राम सरसौकी में तीन आवासीय भूखंड शामिल हैं। इनका कुल क्षेत्रफल 117.05 वर्गमीटर है। दीपू नागर के नाम दो भूखंड हैं। एक की कीमत 35 लाख 41 हजार और दूसरे की 19 लाख 53 हजार रुपये है। सर्वेश नागर के नाम एक भूखंड है, जिसकी कीमत 32 लाख 19 हजार रुपये है। कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक डकोर शशिकांत चौहान, थाना कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, कॉन्स्टेबल मानवेंद्र सिंह मौजूद रहे। नायब तहसीलदार उरई विजय कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव भी वहां थे। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी अपराधियों की अवैध संपत्ति पर ऐसी ही कार्यवाही जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा