Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करने हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन बारह जुलाई को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में लगभग 51 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जोधपुर समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा लगभग दो सौ अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। इनमें 81 अभ्यर्थी रेलवे से हैं, जबकि शेष 13 अन्य केंद्रीय विभागों से हैं जिनमें गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, संचार, वित्त एवं रक्षा मंत्रालय शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश