Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। हाल ही में एक निजी चैनल को दिए गए बयान के बाद युवा राजपूत सभा के अध्यक्ष विक्रम सिंह विक्की द्वारा इस्तीफा देने की घोषणा के बावजूद, शुक्रवार को वाईआरएस की पूरी टीम ने जम्मू प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस अवसर पर वाईआरएस के चेयरमैन रघुवीर सिंह, मुख्य संरक्षक राजिंदर सिंह, अध्यक्ष विक्रम सिंह विक्की और अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। चेयरमैन रघुवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि सभा की स्थापना 2012 में हुई थी और हर दो वर्षों में नए अध्यक्ष की परंपरा के अनुसार कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि विक्रम सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। जब तक नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं होता, विक्रम सिंह कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे।
रघुवीर सिंह ने विक्रम सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने महाराजा हरि सिंह जी की जयंती को सरकारी अवकाश घोषित कराने की मुहिम में अहम भूमिका निभाई और डुग्गर एकता के नारे को मजबूती से आगे बढ़ाया। उन्होंने जम्मू के मुद्दों पर समय-समय पर मुखर होकर राय रखी और संगठन के सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर चले। विक्रम सिंह ने इस मौके पर कहा कि वह वाईआरएस द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के लिए आभारी हैं और जम्मू तथा राजपूत समुदाय के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों व जम्मू के नागरिकों का दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान समर्थन और सहयोग दिया।
वाईआरएस के मुख्य संरक्षक राजिंदर सिंह मनहास ने कहा कि संगठन जल्द ही सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष व नई राज्य इकाई गठित करेगा। उन्होंने कहा कि नया अध्यक्ष जम्मू के अधिकारों और राजपूत समुदाय की भलाई के लिए संघर्ष करेगा और वाईआरएस के ध्वज तले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा। पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह हैप्पी ने भी स्पष्ट किया कि वाईआरएस हमेशा डोगरा समाज के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी और भविष्य में भी हर संघर्ष वाईआरएस के बैनर तले होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा