Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 11 जुलाई (हि.स.)। जनपद में वारंटियों और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तल्लीताल पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के निर्देशन और तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में गठित टीम ने वारंटी श्याम लाल पुत्र दानी राम, निवासी ग्राम सूर्यागांव दोगड़ा ज्योलीकोट थाना तल्लीताल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि श्याम लाल के विरुद्ध थाना तल्लीताल में वर्ष 2023 में जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 504 व 506 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। वह काफी समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी