पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
बिजनौर,11 जुलाई (हि.स.) |थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव मिठ्ठेपुर में उसे समय हड़कंप मच गया जब देर रात एक परिवार की महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी | प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता 30 वर्ष पत्नी राहुल का पिछले दो दिनों से अपने पति से झगड़ा चल रहा थ
मृतक संगीता


बिजनौर,11 जुलाई (हि.स.) |थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव मिठ्ठेपुर में उसे समय हड़कंप मच गया जब देर रात एक परिवार की महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी |

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता 30 वर्ष पत्नी राहुल का पिछले दो दिनों से अपने पति से झगड़ा चल रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर बीती रात संगीता ने फांसी लगाकर जीवनलीला से समाप्त कर ली | घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जबकि मृतका के पिता सुनहरी सिंह पुत्र चंदन सिंह ने अपने दामाद राहुल उसके पिता अमर सिंह उसकी मां-बहन और जीजा के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र