Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। नीकापंथ जोधपुर राजस्थान के 16वें गादी पीठाधीश्वर व संस्थापक केवली भगवंत सतगुरु नारायण परमेश्वर महाराज का दो दिवसीय द्वितीय परिनिर्वाण कैवल्य महोत्सव मगरा पूंजला क्षेत्र के भाटिया चौराहा के पास पहाडिय़ां बेरा स्थित सामुदायिक भवन में 17वीं गादी पीठाधीश्वर आचार्य रामनिवास महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ।
आयोजन समिति के अमराराम सांखला व नरेश टाक ने बताया कि महोत्सव के दौरान आज सुबह आचार्य रामनिवास महाराज व महंत राजेंद्र दास सहित अनेक संत व श्रद्धालुओं की मेजबानी में गोकुलजी की प्याऊ से आयोजन स्थल तक मारवाड़ी वेशभूषा में शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर में अनमोल वाणी व महाप्रसादी का आयोजन हुआ। बारह जुलाई को सुबह ग्यारह बजे संत महात्माओं का मंगल समागम, हरि कथा, श्री राम कीर्तन, पूर्णारती के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश