Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 11 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के पंचायत और खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्षेत्र में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति जानी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास को प्राथमिकता देकर तेजी से विकास कार्य कर रही है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में समानता पूर्वक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारी जहां-जहां विकास कार्य हो रहे हैं उन स्थानों का समय निकाल कर निरीक्षण भी करें और कार्य में और तेजी लाने का प्रयास करें। उन्होंने बताया की खंड मडलौडा में मनरेगा के तहत खेतों के रास्ते पक्के करने का कार्य किया जा रहा है। कुल 24 रास्तों में ज्यादातर का कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसराना खंड के खेतों के कुल 20 रास्तों को बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसमें कुछ का कार्य बचता है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों से खेत खलियान योजना की प्रगति की जानकारी भी ली। उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बताया कि सभी विकास कार्य निश्चित समय अवधि में पूर्ण किए जाएंगे। जिन - जिन विभागों के अंतर्गत ये विकास कार्य आते हैं उन विभागों के अधिकारियों को इन विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर सीईओ डॉक्टर किरण के अलावा कार्यक्रम अधिकारी रणसिंह वर्मा के अलावा कई अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा