पलवल : जल निकासी में खामियों पर अधिकारियों को लगाई फटकार
पलवल, 11 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को होडल व हसनपुर खंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव, सफाई व्यवस्था एवं ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र की जमीनी हकीकत को परखते हुए कई स्थानों पर अधिकारियों
फिरनियों को दुरुस्त करने के साथ जोहड़ों की सफाई करवाकर बरसाती पानी की निकासी की करें बेहतरीन व्यवस्था: उपायुक्त


पलवल, 11 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को होडल व हसनपुर खंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव, सफाई व्यवस्था एवं ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र की जमीनी हकीकत को परखते हुए कई स्थानों पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक हरेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। डॉ. वशिष्ठ ने दौरे की शुरुआत पुन्हाना मोड़ कॉलेज के सामने नाले का जायजा लेकर की। उन्होंने जगजीवन राम चौक से महारानी किशोरी कॉलेज तक निर्माणाधीन नाले की समीक्षा की और कैच पिट बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों पर पानी का जमाव किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। नानक डेयरी रोड से होते हुए वे अग्रसेन चौक पहुंचे, जहां उन्होंने सीवर की सफाई एवं पाइपलाइन जोड़ने के निर्देश दिए।

अनाज मंडी पहुंचकर उपायुक्त वहां की सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने बंद पड़े पंप को लेकर अधिकारियों से जवाब-तलब किया। गढ़ी रोड से होते हुए गढ़ी पट्टी गांव पहुंचे, जहां जोहड़ की स्थिति खराब मिलने पर उन्होंने सेनेटरी इंस्पेक्टर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गढ़ी मोड़ पर भी जोहड़ की सफाई न होने पर उन्होंने व्यवस्था सुधारने को कहा।

भिडुकी गांव में निरीक्षण के दौरान जब गली में जलभराव मिला, तो उपायुक्त ने पीछे हटने के बजाय एक ग्रामीण की मोटरसाइकिल पर बैठकर संकरी गलियों में दौरा किया और मौके पर ही जल निकासी के निर्देश दिए।

विधायक हरेंद्र सिंह के आग्रह पर उपायुक्त दीघोट पहुंचे, जहां फिरनी निर्माण की मांग पर उन्होंने जिला परिषद के माध्यम से कार्य करवाने की बात कही। साथ ही ड्रेन की सफाई के निर्देश भी दिए। सरकारी मॉडल संस्कृति विद्यालय नंबर-3 के समीप जोहड़ की खुदाई और सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए। विश्राम गृह होडल में आयोजित बैठक में उन्होंने जल संरक्षण के स्थायी उपायों पर जोर दिया।

उपायुक्त ने पंचायती राज, जनस्वास्थ्य, सिंचाई व नगर परिषद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर गांव व शहरी क्षेत्र से जलभराव की विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर 'जीरो टॉलरेंस नीति' अपनाई जाएगी और झूठी रिपोर्ट देने वाले ग्राम सचिवों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में होडल क्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो रहा है। उपायुक्त के नेतृत्व में सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है।

इस दौरान जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम बलीना शीशपाल, तहसीलदार अनिल कुमार, एक्सईएन मोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग