रियासी पुलिस ने पीसीआर रियासी में आतंकवाद पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन स्थापित की
रियासी, जुलाई (हि.स.)। जिला पुलिस रियासी ने पीसीआर रियासी में आतंकवाद पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन स्थापित की। आतंकवाद के शिकार व्यक्तियों और परिवारों की सहायता के लिए एक सक्रिय पहल के रूप में जिला पुलिस रियासी ने पीसीआर रियासी में एक समर्पित सहायता प्
रियासी पुलिस ने पीसीआर रियासी में आतंकवाद पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन स्थापित की


रियासी, जुलाई (हि.स.)। जिला पुलिस रियासी ने पीसीआर रियासी में आतंकवाद पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन स्थापित की।

आतंकवाद के शिकार व्यक्तियों और परिवारों की सहायता के लिए एक सक्रिय पहल के रूप में जिला पुलिस रियासी ने पीसीआर रियासी में एक समर्पित सहायता प्रकोष्ठ स्थापित किया है।

इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य जिले में आतंकवादी गतिविधियों से पीड़ित लोगों की शिकायतों के पंजीकरण, दस्तावेज़ीकरण और निवारण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है।

प्रभावित व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्य 9103996071 संपर्क नम्बर के माध्यम से पीसीआर रियासी सहायता प्रकोष्ठ से संपर्क कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उनकी चिंताओं का शीघ्र समाधान किया जाए। वास्तविक शिकायतों को आवश्यक कार्रवाई के लिए उपयुक्त अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह