Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 11 जुलाई (हि.स.)। ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को ठगने वाले 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू किए गए अभियान के तहत की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को साधु-संतों के वेश में विशेषकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं नेहरू कालोनी क्षेत्र में जाकर साधु-संतों का भेष धारण कर सड़क किनारे बैठे व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की, तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और न ही ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए । एसएसपी ने मौके पर ही उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने साधु-संतों के भेष में घूम रहे 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया, जिनमें से सहसपुर क्षेत्र में बाबा के भेष में घूम रहा 01 बाग्लादेशी नागरिक भी पुलिस की गिरफ्त में आया। उसके विरूद्ध थाना सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एलआईयू व आईबी की टीमें बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पहचान रूकन रकम उर्फ शाह आलम, पुत्र आबूर, निवासी ग्राम साखीपुर, जिला टंगाईल, ढाका, बांग्लादेश, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।
---
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल