Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कहा—श्रद्धालुओं को मिलनी चाहिए बेहतर सुविधाएं, नहीं हो कोई असुविधा
वाराणसी, 11 जुलाई (हि.स.)। श्रावण माह की शुरुआत के पहले दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने प्रमुख शिव मंदिरों—शूलटंकेश्वर मंदिर, भीमचंडी, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव मंदिर—का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिरों में दर्शन-पूजन कर परिसर का जायजा लिया और व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, प्रकाश, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी आवश्यक सुविधाएं उन्हें समय पर व सुलभ रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने मंदिर परिसरों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में भी विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, गंगा किनारे नाव और गोताखोरों की तैनाती पर भी जोर दिया, ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी प्रकार की चूक न हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश देते हुए नगर निगम को विशेष रूप से हिदायत दी कि सफाईकर्मियों की पर्याप्त तैनाती हो और कूड़े-मलबे की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सावन के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी