श्रावण मास की पावन शुरुआत पर भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर महिलाओं को बांगीं हरी चूड़ियां
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता रेखा महाजन ने श्रावण मास की पावन शुरुआत के उपलक्ष्य में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा विवाहित महिलाओं को हरी चूड़ियां भेंट कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन और सम
श्रावण मास की पावन शुरुआत पर भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर महिलाओं को बांगीं हरी चूड़ियां


जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता रेखा महाजन ने श्रावण मास की पावन शुरुआत के उपलक्ष्य में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा विवाहित महिलाओं को हरी चूड़ियां भेंट कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान रेखा महाजन ने देशवासियों को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह माह भक्ति, तपस्या और आस्था का प्रतीक है तथा भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है।

उन्होंने कहा कि हरी चूड़ियां हिंदू परंपरा का एक महत्वपूर्ण अंग हैं, जो वैवाहिक सुख, समर्पण और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं। यह परंपरा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का भी परिचायक है। रेखा महाजन ने कहा कि बदलते समय में भी हमें अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को संजोकर रखना चाहिए। तेज़ रफ्तार जीवनशैली में हमारी पहचान और जड़ें तभी बची रहेंगी जब हम इन परंपराओं को आगे बढ़ाएं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पारंपरिक त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि वे अपनी संस्कृति से जुड़े रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा