सिरसा: नर्सिंग स्टूडेंट्स ने रैली के माध्यम से परिवार नियोजन बारे किया जागरूक
सिरसा, 11 जुलाई (हि.स.)। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिला नागरिक अस्पताल में दूसरा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 24 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत राजकीय एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकली गई जि
नर्सिंग छात्राओं को संबोधित करते सीएमओ डॉ. एमके भादू।


सिरसा, 11 जुलाई (हि.स.)। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिला नागरिक अस्पताल में दूसरा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 24 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत राजकीय एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकली गई जिसे सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र भादू ने हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र भादू ने कहा कि विभाग आमजन को परिवार नियोजन के बारे में समय-समय पर जागरूक किया जाता है। अभी 24 जुलाई तक दूसरा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा के सभी सरकारी अस्पतालों में नलबंदी और नसबंदी के ऑपरेशन शिविर लगाकर किए जाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. सुभाष व डा. विपुल गुप्ता ने भी विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के विकास और पर्यावरणीय मुद्दों आदि पर प्रकाश डाला। किशोरावस्था परामर्शदाता कमल कक्कड़ ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण साधन अपनाने वाले दम्पति को प्रोत्साहन राशि भी सरकार के द्वारा निर्धारित है। नागरिक अस्पताल वह सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार कल्याण के साधन जैसे कॉपर टी, कंडोम, माला डी, अंतरा इंजेक्शन, छाया आदि उपलब्ध है। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. राजेश चौधरी, सुशीला, गायत्री देवी, नेत्रदान परामर्शदाता राहुल आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma