मंत्री निर्मला भूरिया “महिला बाल विकास’’ पर पश्चिमी राज्यों की ज़ोनल मीट में होंगी शामिल
भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शनिवार, 12 जुलाई को गुजरात के केवड़िया में आयोजित होने जा रही “पश्चिमी क्षेत्रीय राज्यों की ज़ोनल मीट” में मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया प्रदेश का प्रति
मंत्री निर्मला भूरिया (फाइल फोटो)


भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शनिवार, 12 जुलाई को गुजरात के केवड़िया में आयोजित होने जा रही “पश्चिमी क्षेत्रीय राज्यों की ज़ोनल मीट” में मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। बैठक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है।

जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने शुक्रवार को बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बाल विकास योजनाओं के बेहतर समन्वयन और क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श, केंद्र एवं राज्यों के बीच नीतिगत सहयोग और अनुभवों का आदान-प्रदान, पोषण, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा और क्षेत्रीय चुनौतियों के समाधान के लिए साझा रणनीति तैयार करना है। बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली के महिला एवं बाल विकास विभागों के मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

मंत्री निर्मला निर्मला भूरिया बैठक में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना, मोटी आई, सक्षम आंगनवाड़ी अभियान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया, एकीकृत बाल संरक्षण सेवाएं और पोषण ट्रैकिंग जैसे नवाचारों की जानकारी साझा करेंगी। बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये राज्य में किए जा रहे प्रभावशाली प्रयासों की प्रस्तुति भी देंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर