एनसी ने केवल 8 महीनों में प्रमुख चुनावी वादों को पूरा करके महिलाओं को सार्थक रूप से सशक्त बनाया : सुरिंदर चौधरी
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहाँ अब्दुल्ला की 25वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। वह एक ऐसी महान हस्ती थीं जिन्होंने इतिहास के कुछ सबसे
बेगम अकबर जहां काे श्रदा्ंजलि देते नेकां नेता


जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहाँ अब्दुल्ला की 25वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। वह एक ऐसी महान हस्ती थीं जिन्होंने इतिहास के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण समय में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक मातृत्व और मार्गदर्शक के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

जेकेएनसी महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बिमला लूथरा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं, महिला कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और मदर-ए-मेहरबान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कुरान ख्वानी से हुई, जिसके बाद पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी अमर स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने बेगम अकबर जहाँ को जम्मू-कश्मीर के गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और खासकर महिलाओं के उत्थान के लिए करुणा, शक्ति और प्रतिबद्धता की एक महान प्रतिमूर्ति बताया। उन्होंने कहा कि मदर-ए-मेहरबान सिर्फ़ बाबा-ए-क़ौम शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की पत्नी ही नहीं थीं बल्कि वह अपने आप में एक नेता थीं। दलितों के प्रति उनकी गहरी चिंता, महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के लिए उनका अथक परिश्रम और लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के प्रति उनका अटूट समर्पण बेजोड़ था।

सुरिंदर चौधरी ने महिला सशक्तिकरण के बारे में भाजपा के खोखले दावों को भी उजागर किया और कहा कि भगवा पार्टी सिर्फ़ नारों और दिखावे में ही लिप्त है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा के 11 साल से ज़्यादा के शासन में महिलाओं के उत्थान के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए। इसके विपरीत उमर अब्दुल्ला के सिर्फ़ आठ महीनों के मुख्यमंत्रित्व काल में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने कई चुनावी घोषणापत्रों को पूरा किया जैसे सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ़्त यात्रा, विवाह सहायता 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये करना, अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ़्त बिजली देना, अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) परिवारों के लिए राशन दोगुना करना और भी बहुत कुछ।

सुरिंदर चौधरी ने कहा कि जहाँ भाजपा ने बाहरी लोगों को जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए स्थानीय विश्वविद्यालयों में प्रमुख शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों सहित कई अवसर छीनने दिए वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उनका उचित स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू के युवा किसी से कम नहीं हैं। फिर भी बाहरी लोगों को विश्वविद्यालयों के शीर्ष पदों पर नियुक्त किया जा रहा है। यह सरासर अन्याय है।

इस अवसर पर, वरिष्ठ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व मंत्री तथा पार्टी के अतिरिक्त महासचिव अजय सधोत्रा ने मदर-ए-मेहरबान को लचीलेपन, विनम्रता और सामाजिक सुधार के प्रतीक के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उनके द्वारा उठाए गए हर कदम में दिखाई देती थी चाहे वह स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र हो, महिला साक्षरता का क्षेत्र हो या ज़रूरतमंदों के पुनर्वास का क्षेत्र हो।

जेकेएनसी के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने इस अवसर पर बेगम अकबर जहाँ को पार्टी की अंतरात्मा की रक्षक बताया। उन्होंने कहा कि जब शेख साहब और अन्य वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और तत्कालीन राज्य राजनीतिक उथल-पुथल में था तब उन्होंने गरिमा और साहस के साथ पार्टी की बागडोर संभाली। उन्होंने पार्टी को एकजुट रखने और उसके मिशन पर केंद्रित रखने में केंद्रीय भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह