Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में माँ नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने यात्रा मार्गों की समयबद्ध मरम्मत, सुरक्षा रेलिंग स्थापना, सभी प्रमुख पड़ावों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस और टेलीमेडिसिन सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं को यात्रा से जोड़ने तथा पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ व्यापक कार्ययोजना तैयार कर 2025 के अंत तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए, ताकि 2026 की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अविस्मरणीय बन सके।
----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल