Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर,11 जुलाई (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर ने शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए फिनएक्स के साथ शुक्रवार को एक स्मरणपत्र (एमओयू ) पर हस्ताक्षर किया। हस्ताक्षर करते हुए कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि यह पहल राज्य विश्वविद्यालयों के स्तर पर अपने तरह की पहली है, जो विशेष रूप से पूंजी बाजारों पर केंद्रित स्नातक डिग्री प्रदान करती है। इस पहल को कुलपति ने “सुनियोजित और भविष्योन्मुखी कार्यक्रम” बताया जो कि वर्तमान बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप है।
कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा कि फिनएक्स एक प्रतिष्ठित एड-टेक प्लेटफॉर्म है, जो पूंजी बाजार (कैपिटल मार्किटस) शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। इस साझेदारी के अंतर्गत बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) इन कैपिटल मार्किटस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जो छात्रों को वित्तीय क्षेत्र में विशेष ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रोग्राम पूंजी बाजार में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडिया ने कहा कि यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रुप से लाभकारी होगा जो वित्तीय बाजारों में रुचि रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ इंडस्ट्री आधारित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे छात्रों की व्यावसायिक क्षमता का विकास होगा। यह बीबीए इन कैपिटल मार्केट्स प्रोग्राम 60 सीटों के साथ वर्तमान शैक्षणिक सत्र से शुरु किया जा रहा है। इसका उद्देश्य वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए कुशल और व्यावसायिक रूप से तैयार स्नातक तैयार करना है। फिन एक्स की ओर से सीईओ हिमांशु और मार्केटिंग हेड मनीष समारोह में उपस्थित रहे।
फिन एक्स की ओर से सीईओ हिमांशु हिमांशु ने कहा कि सीएसजेएमयू की मजबूत शैक्षणिक साख और व्यापक पहचान ही इस साझेदारी का प्रमुख आधार रही। उन्होंने इस प्रोग्राम को उद्योग के अनुकूल प्रतिभा विकसित करने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रुप से रजिस्ट्रार राकेश कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर अंशु यादव, डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेसर नीरज सिंह, सहायक निदेशक डॉ. सुदेश श्रीवास्तव, डॉ. विवेक सिंह सचान एवं डॉ. मोहित आहूजा शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद