पांच दिन पूर्व गायब हुए युवक की नहर में मिली लाश
अमेठी, 11 जुलाई (हि.स.)। छह जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवक धर्मेंद्र की लाश शुक्रवार को शारदा नहर में तैरती हुई देखी गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले
नहर कीफोटो


लास्ट कीफोटो


मौके पर पहुंची भीड़


अमेठी, 11 जुलाई (हि.स.)। छह जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवक धर्मेंद्र की लाश शुक्रवार को शारदा नहर में तैरती हुई देखी गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर मजरे रेसी के रहने वाले धर्मेंद्र हेला (35) पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है। शादी के बाद से वह यहां अपने ससुराल में रहता था। विगत 6 जुलाई को शाम लगभग 5 बजे के आसपास धर्मेंद्र घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं आया। परिवार को लोगों ने आसपास तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी साइकिल और चप्पल शारदा नहर प्रखंड जौनपुर रेसी की पुलिया पर मिली थी। इसके बाद लोगों को आशंका थी कि वह नशे की हालत में पुलिया पर लेटा था और उसी से नीचे गिर गया।

परिजनों की सूचना पर फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गोताखोरों की व्यवस्था की लेकिन लाश नहीं मिल पाई थी। आज जब लोगों ने धर्मेंद्र का शव नहर में तैरते देखा तो पुलिस को सूचित किया। परिजन भी मौके पर पहुंचे उन्होंने उसकी पहचान की।

जामों थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र नशे का आदी था। 6 जुलाई को लोगों ने धर्मेंद्र को शारदा नगर की पुलिया पर सोते हुए देखा था। ऐसा प्रतीत होता है कि सोते समय वह पुलिया से नीचे नहर के पानी में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल लाश को नहर से निकलवा कर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी